जालंधर, 18 दिसंबर | यहां से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पुलिस ने सोमवार को डी-मार्ट (गुरू नानक मिशन चौक) के खिलाफ ट्रैफिक वायलेशन की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार कार्रवाई से पहले डी-मार्ट को नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई थी, लेकिन कोई नोटिस के बाद भी कोई खास बदलाव न होने पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि शहर के 80 अवैध कब्जाधारियों को नोटिस जारी किया था। इसे लेकर 6 के खिलाफ सोमवार को कार्रवाई की गई। वहीं, जल्द बाकियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि शहर में कुल 21 सड़कों पर पुलिस ने धारा 144 लागू की है। जिसके तहत ये घोषित किया गया है कि 21 सड़कों पर ज्यादा भीड़ वाले एरिया नो टॉलरेंस जोन बनाया गया है।
शहर के ट्रैफिक प्लान की लिस्ट कुछ इस प्रकार है:


