लुधियाना, 28 अक्टूबर | विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले ट्रैवल एजैंट के खिलाफ थाना सराभा नगर की पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोपी रविंदर है। थाना सराभा नगर की पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में गुरमीत सिंह ने बताया कि वह विदेश जाकर बसने का चाहवान था। उसकी मुलाकात आरोपी के साथ हुई तो आरोपी ने उसे परिवार सहित विदेश भेजने और वहां सैटल करवाना का झांसा दिया। आरोपी ने अलग-अलग तारीखों उससे 80 लाख रुपए ले लिए थे, मगर उसे विदेश नहीं भेजा। काफी समय टाल-मटोल करने के बाद आरोपी से जब पैसे वापस मांगे तो उसने साफ इंकार कर दिया।