तरनतारन,4 जनवरी | जंडियाला गुरु रोड पर गांव कद गिल में पेट्रोल पंप लूटने का मामला सामने आया है। इसी बीच हथियारबंद लुटेरों ने फायरिंग करते हुए जहां बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया, वहीं लुटेरों ने पेट्रोल पंप मालिक को भी गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, कदगिल गांव स्थित पेट्रोल पंप पर करीब 6-7 हथियारबंद लुटेरों ने धावा बोल दिया, इस दौरान मौके पर मौजूद पंप के मालिक शामे शाह (शाम अग्रवाल) को गोली मारकर नकदी लूटने के बाद मौके से फरार हो गए। खून से लथपथ पंप मालिक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गयी है, जिसकी पुलिस ने जांच की है पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है, और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।