जालंधर, 4 जनवरी | डीएसपी दलबीर सिंह की गोली मारकर हत्या के मामले को पुलिस ने आखिर सुलझा लिया है। जानकारी के अनुसार शक के आधार पर गिरफ्तार किया गए ऑटो चालक ने ही इस पूरे मामले को अंजाम दिया है।
आज 11:30 बजे सीपी द्वारा की गई प्रेस कान्फ्रेंस में इस मामले की पुष्टी की है। सीपी स्वपन शर्मा ने बताया की DSP ने ऑटो चालक को उसके गांव खोजेवाल छोड़ने को कहा और ऑटो चालक ने इस बात इनकार कर दीया जिसके चलते उनके बीच बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई की ऑटो चालक ने उसी की सरकारी पिस्तौल छीनकर उसके सिर में गोली मार दी जिसके चलते DSP की मौत हो गई।
पुलिस ने यह सारा मामला CCTV फुटेज के आधार सुलझाया है। आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है, और आगे की कार्रवाई जारी है।