फतेहगढ़ साहिब, 24 दिसंबर| गायक सतविंदर बुग्गा का अपने भाइयों के साथ कई दिनों से विवाद चल रहा है। यहां तक कि सतविंदर बुग्गा पर उसके भाई ने अपनी भाभी की हत्या का भी आरोप लगाया है।
अब ताजा मामला ये सामने आया है कि सिंगर सतविंदर बुग्गा ने एक लाइव शो में अपने भाई की पिटाई कर दी है। बताया जा रहा है कि बुग्गा ने अपने भाई पर लाठियों से हमला कर दिया।