गुरदासपुर, 2 जनवरी | डेरा बाबा नानक, काहलांवाली चौक आर्मी कैंट के पास चावला एल्युमीनियम फैब्रिकेटर के मालिक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस दर्दनाक घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार नए साल के दिन सोमवार को शाम करीब चार बजे अड्डा काहलांवाली चौक, जो कि आर्मी कैंट के बिल्कुल नजदीक है, पर चावला एल्युमीनियम फैब्रिकेटर के मालिक हरदीप सिंह अपनी दुकान पर बैठा था, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उसपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक दो बच्चों का पिता था बच्चे। इस घटना की खबर सुनते ही थाना डेरा बाबा नानक और SHO बिक्रम सिंह और पुलिस जिला बटाला के SP गुरप्रीत सिंह, DSP वरिंदर सिंह और CIA स्टाफ के प्रभारी दलजीत सिंह पड्डा पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी। डीएसपी वरिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है और आस-पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।