चंडीगढ़, 24 दिसंबर| पंजाब सरकार ने 27 दिसंबर को श्री फतेहगढ़ साहिब की शहीदी सभा में मातमी बिगुल बजने के आपने फैसले को वापस ले लिया है। उन्होंने ट्वीट किया कि मैं बिल्कुल नहीं चाहता कि शहादत के इन दिनों में पूरी संगत अपने साथियों की कुर्बानियों को नमन करने के अलावा किसी और विवाद में उलझे।
मुख्यमंत्री मान ने घोषणा की थी कि छोटे साहिबजादों के प्रति सम्मान दिखाने के लिए 27 दिसंबर को सुबह 10 बजे से 10:10 बजे तक शहीद सभा के दौरान शोक बिगुल बजाया जाएगा। साथ ही सभी पंजाबियों से अपील की गई थी कि इस दौरान वे जहां भी हों, खड़े होकर साहिबजादों की महान शहादत को श्रद्धांजलि दें, लेकिन अब उन्होंने अपना यह फैसला वापस ले लिया है।