Monday, April 14, 2025
Google search engine

रात को कमरे में हीटर जलाकर सो रहे परिवार के साथ बड़ा हादसा, पिता-बेटी की मौके पर मौत, मां ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

राजस्थान, 24 दिसंबर| राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले के शेखपुर थाना क्षेत्र के मुंडाना गांव में कमरे में हीटर लगाकर सो रहे पति-पत्नी और उनकी दो महिने की मासूम बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गई है।

हादसे में दीपक यादव और उनकी बेटी निशिका की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से झुलसी महिला को अलवर के राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां आज इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, मुंडाना गांव निवासी दीपक और जयपुर निवासी संजू यादव ने दो साल पहले प्रेम विवाह किया था। उनकी दो महिने की बेटी निशिका थी। शुक्रवार की रात पति-पत्नी अपनी बेटी के साथ कमरे में सो रहे थे। ठंड से बचने के लिए वे रात को कमरे में हीटर चलाकर रखते थे। बिस्तर के बगल में हीटर रखा हुआ था।

रात करीब डेढ़ बजे हीटर की वजह से अचानक आग लग गई। इसके बाद आग उनकी रजाई तक पहुंच गई। आग तेजी से फैली और तीनों लोग आग की चपेट में आ गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक आग ने पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया था। कोई कुछ नहीं कर सका। बाद में ग्रामीणों ने किसी तरह तीनों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां दीपक और उसकी बेटी को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि गंभीर रूप से घायल संजू को अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन वह भी 80 फीसदी से ज्यादा जल गई। इसके बाद रविवार को इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments