अबोहर, 16 दिसंबर | यहां न्यू सूरज नगर में आज दोपहर पुलिस ने एक घर में छापा मारकर कुछ युवक-युवतियों को अनैतिक गतिविधियों के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के अनुसार थाना सिटी 2 की पुलिस ने न्यू सूरज नगर गली नंबर 1 में चल रही अनैतिक गतिविधियों के आधार पर उक्त मकान को घेर लिया। सूचना मिलने पर थाना नंबर 2 के प्रभारी हरप्रीत के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात किया गया, जिसने उक्त मकान पर छापा मारकर वहां से एक दर्जन से अधिक युवक-युवतियों को हिरासत में लिया।
इस संबंध में पूछे जाने पर डीएसपी अरुण मुंडन और थाना प्रभारी हरप्रीत सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उनकी टीम ने यहां छापेमारी कर घर में घुसे युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जायेगी. पूछताछ में जो भी मामला सामने आएगा, वह बाद में सामने आएगा।