मोगा, 22 दिसंबर | मोगा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सिंघावाला के पास बरात वाली कार के ड्राइवर को कार सवार लोगों ने ही गोली मार दी है। गोली मारकर हमलावर फरार हो गए। ड्राइवर को पहले मोगा के सरकारी असप्ताल में दाखिल करवाया गया जहां हालत नाजुक होने के कारण उसे DMC रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार हमलावरों ने दो दिन पहले बरात के लिए कार की बुकिंग की थी। ड्राइवर आज कार को सजा बुकिंग वालों के साथ बाघापुराना की तरफ जा रहे थे की रास्ते में ही सिंघा वाला के पास कार में स्वार लोगो ने ही गोली मार कर फरार हो गया। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शरू कर दी है।