होशियारपुर, 22 दिसंबर | होशियारपुर की सेंट्रल जेल में 2 हवालातियों ने सुसाइड कर लिया है। थाना सिटी पुलिस ने इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया की दोनों हवालातियों ने सुबह 3 बजे बाथरूम में फंदा लगाया। पुलिस आगे की जांंच कर रही है। फिलहाल सुसाइड की असल वजह का पता नहीं चला है।
मृतकों की पहचान टीटू निवासी बदायूं (UP) जो की रेप केस में जेल में था और दूसरे की पहचान ओंकार चंद उर्फ कला निवासी वार्ड नंबर 16 (होशियारपुर) के रूप में हुई है, जो की एनडीपी एक्ट के तहत सजा काट रहा था।