Tuesday, April 22, 2025
Google search engine

नए साल पर सरकार का बड़ा तोहफा: देशभर में घटाए गैस सिलेंडर के दाम

नई दिल्ली, 22 दिसंबर| एलपीजी सिलेंडर ग्राहकों को आज सुबह एक अच्छी खबर मिली। सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतें कम कर दी हैं। इसके बाद अब 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के ग्राहकों को हर सिलेंडर पर करीब 40 रुपये का फायदा होने वाला है, जबकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के मामले में कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

सरकारी तेल विपणन कंपनियों यानी ओएमसी ने 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम 39.50 रुपये प्रति सिलेंडर कम कर दिए हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बताया कि कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं। देश के सभी प्रमुख शहरों में आज से 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम कम हो गए हैं।

आज कीमत में बदलाव के बाद मुंबई में सबसे सस्ता एलपीजी सिलेंडर मिल रहा है, जबकि चेन्नई में ग्राहकों को सबसे ज्यादा कीमत चुकानी होगी। चार महानगरों में एलपीजी की दरें मुंबई में सबसे कम और चेन्नई में सबसे ज्यादा हैं। कटौती के बाद मुंबई में आज से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का रेट 1710 रुपये हो गया है। वहीं, चेन्नई में प्रभावी कीमत घटकर 1929 रुपये हो गई है। इसी तरह, दिल्ली में कीमत अब घटकर 1757 रुपये और कोलकाता में 1868.50 रुपये हो गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments