अमृतसर, 29 जुलाई | सीमावर्ती इलाकों में गश्त के दौरान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तानी हथियार बरामद किए हैं। बीएसएफ जवानों को यह सफलता तलाशी अभियान के दौरान मिली। अनुमान है कि ये हथियार पाकिस्तानी तस्कर तस्करी के दौरान छोड़ गए होंगे। बीएसएफ ने हथियारों को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बीएसएफ अधिकारियों द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, यह सफलता अमृतसर के सीमावर्ती गांव सिंघोके से मिली है। बीएसएफ जवान गश्त पर थे। उनके द्वारा कंटीली तार के पार अंतरराष्ट्रीय सीमा तक तलाशी अभियान चलाया गया था। गश्ती दल को सीमा सुरक्षा बाड़बंदी से आगे के इलाके में एक संदिग्ध वस्तु दिखाई दी। जवानों ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर दी।
(Note : पंजाब की जरूरी खबरें हिंदी में पढ़ने के लिए पंजाब बुलेटिन के वट्सएप ग्रुप https://shorturl.at/PkYaq या वट्सएप चैनल https://shorturl.at/VbSTV से जुड़ें।)