Monday, April 21, 2025
Google search engine

पंजाब की सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर की अश्लील VIDEO वायरल, युवती बोली मैने दी थी रिकॉर्डिंग की परमिशन

जालंधर, 27 जुलाई | कुल्हड़ पिज्जा कपल की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब एक और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर युवती की अश्लील वीडियो खूब वायरल हो रही है। जिससे परेशान इन्फ्लूएंसर युवती ने सोशल मीडिया पर उस वीडियो की सच्चाई बताई है।

इन्फ्लूएंसर ने खुद माना कि ये वीडियो उसी की हैं। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट में उसने लिखा कि कुछ दिनों से एक टॉपिक बहुत चल रहा मेरे संबंध में, मगर मेरे में हिम्मत नहीं थी कि मैं उक्त मुद्दे पर क्या बोलूं। मगर अब हद बार हो चुकी थी। कुछ इंस्टाग्राम पेज चलाने वाले अपने निजी मजे और मुझ पर गुस्सा निकालने के लिए तथा अपने फॉलोअर्स को बढ़ाने के लिए कुछ चीजे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। मगर वो ये नहीं सोच रहे कि मेरे और मेरे परिवार पर इससे लेकर क्या बीत रहा होगा। सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर ने आगे लिखा- मेरी सिर्फ ये गलती थी कि मैंने एक इंसान पर यकीन किया और उसे रिकॉर्डिंग अनुमति दी। ऐसा सिर्फ इसलिए हुआ, क्योंकि मैं उस वक्त उक्त इंसान पर यकीन करती थी। मुझे नहीं पता था कि आगे जाकर मेरे साथ ये हो सकता है। मगर मेरे साथ जो होना था वो हो चुका है।

पिछले काफी समय मैं इस चीज को लेकर परेशान थी। मेरे परिवार, दोस्तों और करीबी लोगों को पता है कि मेरे क्या हालात थे। साथ ही मैंने अपने आप को कुछ करने की कोशिश भी की, वो भी कई बार। मगर हर बार मैं बच गई। इस दौरान मैं सोशल मीडिया से भी बहुत दूर रही। कुछ पेज वैसे सिर्फ अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ऐसा करने में लगे हुए हैं। सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर ने कहा- ये क्लिप नवंबर 2022 का है। उसने कहा कि मैं सभी लड़कियों को अवेयर करना चाहती हूं कि आप कभी भी किसी लड़के पर यकीन मत करना। मैं सिर्फ मिन्नत कर सकती हूं कि आप लोग ऐसा न करें। अगर आप के पास वीडियो आई और आप उसे आगे भेज रहे हो तो आप किसी की लाइफ बर्बाद कर रहे हो। मैं इसे लेकर माफी भी मांगती हूं।

(Note : पंजाब की जरूरी खबरें हिंदी में पढ़ने के लिए पंजाब बुलेटिन के वट्सएप ग्रुप https://shorturl.at/PkYaq या वट्सएप चैनल https://shorturl.at/VbSTV से जुड़ें।)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments