कपूरथला, 25 दिसंबर| कपूरथला में 2 IELTS पास लड़कियों ने कॉन्ट्रैक्ट मैरिज के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की है। पहले मामले में, लड़की कनाडा पहुंच गई पर कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार अपने पति को विदेश नहीं बुलाया। दूसरे मामले में, लड़की ने नए पते पर पासपोर्ट बनवाया और अपने पति को बताए बिना विदेश चली गई। इस बीच युवकों से क्रमश: 8.5 लाख और 45 लाख रुपये की ठगी कर ली गई है।
जांच के बाद पुलिस ने दो युवकों की शिकायत पर थाना सिटी-2 में मां-बेटी समेत 3 महिलाओं के खिलाफ 2 केस दर्ज किए हैं।