मुक्तसर/गिद्दड़बाहा, 3 जनवरी | यहां से एक बड़ी घटना की खबर सामने आई है। मुक्तसर के गिद्दड़बाहा में मलोट रोड पर लंगर में सेवा कर रहे निहंग सिंह की कुछ लोगों ने सिर पर लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी। निहंग सिंह की हत्या करने के बाद हमलावर वहां मौजूद मृतक के परिवार को धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
उधर, घटना की सूचना मिलते ही गिद्दड़बाहा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक की पहचान जसवीर सिंह उर्फ बागा निवासी गिद्दड़बाहा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।