Monday, October 13, 2025
Google search engine

मोहम्मद शमी के गांव में बनेगा मिनी स्टेडियम: वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन का योगी सरकार से मिला तोहफा

नई दिल्ली, 18 नवंबर| क्रिकेट वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी कर टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को योगी सरकारन से तोहफा मिला है। यूपी सरकार उनके गांव अमरोहा के सहसपुर अलीनगर में एक मिनी स्टेडियम बनाने जा रही है। इसके लिए अमरोहा जिला प्रशासन ने जमीन भी देख ली है।

डी.एम राजेश त्यागी के मुताबिक यह मिनी स्टेडियम 1.092 हेक्टेयर में बनाया जाएगा। इसका प्रस्ताव प्रशासन को भेज दिया गया है। यूपी में खिलाड़ियों को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए योगी सरकार ने गांव-गांव में मिनी स्टेडियम बनाने की पहल की थी। मैदान में ओपन जिम समेत अन्य सुविधाएं भी होंगी, ताकि खिलाड़ी वहां अभ्यास कर सकें। इसी तरह वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज मोहम्म द शमी के गांव में मिनी स्टेडियम बनाने का फैसला किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments