Monday, April 14, 2025
Google search engine

लुधियाना में विवाहिता का Murder, मामूली बात को लेकर उतारा मौत के घाट

लुधियाना,10 अक्टूबर | लुधियाना में पति द्वारा पत्नी की बेरहमी से हत्या किए जाने की बड़ी वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि थाना डिवीजन नं. 7 के अधीन आते इलाका ताजपुर रोड स्थित एक शख्स ने अपनी पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी है। मृतका की पहचान रीना के रूप में हुई है। वहीं घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

रीना के परिवार वालों का आरोप है कि ससुराल वाले शादी के 2 साल बाद ही उनकी बेटी को परेशान करने लग गए थे और उससे मारपीट करते थे। गत दिवस भी दोनों पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिस दौरान गुस्से में आए पति ने उसे बैल्टों से पीटना शुरू कर दिया, जिस कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इसके बाद आसपास के लोगों ने उन्हें इसकी सूचना दी, लेकिन जब वह मौके पर पहुंचे तो रीना खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी।  इसके बाद रीना को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां घाव का ताव न सहते हुए उसने दम तोड़ दिया। वहीं मृतका का पति गगनदीप चोपड़ा फरार बताया जा रहा है। मृतका के परिजनों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए आज थाने का घेराव किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments