जालंधर, 28 अगस्त | ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक Good news सामने आई है । साहनेवाल स्टेशन पर रेलवे ट्रैफिक ब्लॉक के कारण जालंधर से होकर निकलने वाली शान-ए-पंजाब, दिल्ली-पठानकोट समेत कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था। लेकिन अब इन ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई है। इससे ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। ट्रेन नंबर 22430 पठानकोट-दिल्ली सेवा 27 अगस्त से शुरू हो गई है। वहीं, शान-ए-पंजाब रूटीन में अपनी सेवाएं प्रदान करेगी।
इसी तरह 12411 चंडीगढ़-दिल्ली इंटरसिटी का सफर भी शुरू हो गया है। जबकि देरी से चल रही ट्रेनों को समय पर चलाया गया है। 12029 स्वर्ण शताब्दी दिल्ली से आते समय 12.06 बजे से आधा घंटा लेट थी, जबकि 12030 जालंधर अमृतसर से दिल्ली जाते समय अपने निर्धारित समय पर दर्ज की गई है।
अब ये ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर चलेंगी
फिरोजपुर-चंडीगढ़ 14630, जालंधर-दरभंगा 22551, अमृतसर से सहरसा 15531 को रेलवे द्वारा शॉर्ट टर्मिनेट किया गया और अन्य रूट 14629, 22552, 15532 को शॉर्ट ऑर्गेनाइज किया गया। वहीं, ट्रेनों की देरी को लेकर माता वैष्णो देवी डॉ. अंबेडकरनगर 12920, अमृतसर-जयनगर 14674, 18104, 12920, 22424, 12380, 12920, 22424, 12380, 12920, 14650, 12476, 12925 आदि ट्रेनें देरी से चल रही थीं। मगर अब उन्हें अपने समय से चलने की अनुमति दे दी गई है।
(Note : पंजाब की जरूरी खबरें हिंदी में पढ़ने के लिए पंजाब बुलेटिन के वट्सएप ग्रुप https://shorturl.at/PkYaq या वट्सएप चैनल https://shorturl.at/VbSTV से जुड़ें।)