कपूरथला, 24 दिसंबर| कपूरथला मॉडर्न जेल में तैनात होमगार्ड पर 20 कारतूस चोरी करने के आरोप में थाना कोतवाली में FIR दर्ज की गई है। यह कार्यवाही जेल के डिप्टी सुपरिनटैंडैंट सिक्योरिटी की शिकायत पर की गई है।
थाना कोतवाली में दर्ज मामले के बाद जांच अधिकारी ASI बलदेव सिंह ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार कपूरथला माडर्न जेल डिप्टी सुपरिनटैंडैंट सिक्योरिटी नवदीप सिंह ने कोतवाली पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पंजाब होमगार्ड का जवान हरदेव सिंह वासी जेल की ड्यूटी टावर पर है। इसी के चलते होमगार्ड जवान हरदेव सिंह को प्रशासन की तरफ से एक SLR वेपन तथा 20 कारतूस दिए गए थे। जिसको उसने चोरी करके गायब कर दिए। FIR दर्ज कर आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए तलाश की जा रही है।