फतेहगढ़ साहिब, 27 दिसंबर | सीएम मान उनकी पत्नी डाॅ. गुरप्रीत कौर के साथ गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में माथा टेका। उन्होंने छोटे साहिबजादे और माता गुजरी जी की शहादत को नमन किया। सीएम मान ने कहा कि ऐसी अविश्वसनीय शहादत की मिसाल दुनिया में कहीं नहीं मिलती। इस मौके पर उनके साथ विधायक एडवोकेट लखबीर सिंह राय, विधायक रुपिंदर सिंह हैप्पी मौजूद थे।
गौरतलब है कि फतेहगढ़ साहिब में 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक शहीदी सभा मनाई जा रही है, जिसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसके चलते माननीय सरकार ने श्री फतेहगढ़ साहिब और गुरुद्वारा श्री ज्योति सरूप की सीमा के भीतर सभी शराब की दुकानों को तीन दिनों के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया है।
चूंकि इसके पहले शहादत का महीना था, इसलिए सी.एम मान ने दिसंबर महीने को शोक का महीना भी घोषित किया है. उन्होंने लोगों से अपील की कि चार साहिबजादों और माता गुजर कौर की शहादत को देखते हुए इस महीने कोई भी जश्न का आयोजन न किया जाए। यह महीना हमारे लिए शोक का महीना है।’