Monday, April 21, 2025
Google search engine

बड़ी खबर: सड़क हादसे में मां-बेटे की दर्दनाक मौत, एक हफ्ते पहले ही कनाडा से आए थे दोनों

होशियारपुर, 27 दिसंबर |  एक सप्ताह पहले कनाडा से आए मां-बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक एक्टिवा और मोटरसाइकिल के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में एक्टिवा सवार मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि मोटरसाइकिल चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतकों की पहचान बेटे रुनीश रंधावा पुत्र रूपम रंधावा और मां निशा रंधावा पत्नी रूपम रंधावा के रूप में हुई है। पेट्रोल पंप पर काम करने वाले लड़कों ने बताया कि हादसे के बाद काफी देर तक एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची, अगर एंबुलेंस मौके पर पहुंच जाती तो किसी की जान बच सकती थी।

काफी देर के बाद जब मां-बेटे को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया तो डॉक्टरों ने मां-बेटे को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल लड़के को इलाज के लिए पीजीआई भेजा गया है, जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। उधर, मामले की जांच कर रहे पुलिस थाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मां-बेटे का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव वारिसों को सौंप दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments