तरनतारन, 27 दिसंबर | पंजाब में धुंध का कहर बढ़ता जा रहा है। बढ़ रही धुंध के कारण विजिबिलिटी कम हो रही है, जिसके चलते रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। ऐसी ही एक घटना तरनतारन में हुई जहां कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 35 लोग घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार यह हादसा तब हुआ जब तरनतारन से बठिंडा जा रही एक प्राइवेट बस गांव ठठियां महंता के पास हाइवे पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई जिसके चलते करीब 35 लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं जिनमें से 4 की हालत नाजुक बताई जा रही है। इसके अलावा बस में करीब 40 लोग सवार थे जिनमें से पंजाब पुलिस की महिला कांस्टेबल और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कुछ कर्मचारी शामिल हैं।