Saturday, April 19, 2025
Google search engine

चंडीगढ़: बस स्टैंड के बाथरूम में नवजात बच्ची को छोड़कर भागने वालों के चेहरे आए सामने

चंडीगढ़, 24 दिसंबर| सेक्टर-43 स्थित बस स्टैंड के महिला बाथरूम में देर रात एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में मिली। सूचना मिलने पर पुलिस ने बच्ची को सेक्टर-16 के अस्पताल में भर्ती कराया। जांच के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची 7 दिन की है।

जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि इस बच्ची को बाथरूम में फेंकने वाले 2 लोगों का पता चला है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि ये दोनों पति-पत्नी जम्मू-कश्मीर से आ रही बस से उतरे बताए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक इन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस ने उन्हें काबू करने के लिए तलाश शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि बच्ची की हालत गंभीर है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, जब कर्मचारी बस स्टैंड के बाथरूम में सफाई करने पहुंचा तो उसकी नजर एक नवजात शिशु पर पड़ी। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। बच्ची को बाथरूम में पाकर पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान जब सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो पता चला कि एक लड़का और लड़की काफी देर से बाथरूम के पास खड़े नजर आ रहे हैं। पुलिस ने उनकी पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments