लुधियाना, 5 जुलाई, दुगरी इलाके में पिता के सामने बेटे की हत्या के मामले की जांच में सामने आया कि उक्त हत्या रंजिशन हुई है। जिन दो लोगों ने श्रवण की हत्या की है उनके मामा के साथ करीब 15 दिन पहले श्रवण व उसके दोस्तों ने मारपीट की थी। तब से उक्त दोनों ही आरोपियों ने अपने मामा से हुई मारपीट की रंजिश रखी हुई थी। इसी रंजिश में उक्त दोनों आरोपियों ने बुधवार को श्रवण को बुरी तरह से पीटा और मौके से फरार हो गए। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।
घर के बाहर किया था हमला
सूत्रों के मुताबिक श्रवण कुमार व उसके ही दोस्तों का करीब 15 दिन पहले दुगरी में रिंकू नाम के एक व्यक्ति के साथ विवाद हुआ था। उक्त विवाद में श्रवण व उसके दोस्तों ने रिंकू को बुरी तरह से पीटा था। बाद में रिंकू के ही भांजे निका और केशव को इस बात का पता चला तो उक्त दोनों ने इस बात की रंजिश रख ली और तब से ही वह श्रवण को घर कर पीटने की फिराक में थे।
उनको मौका नहीं लग रहा था जिसके चलते उक्त दोनों ही आरोपियों ने बुधवार को श्रवण के घर के बाहर पहुंच कर उसको घेर लिया और उसको पिता प्रेम पासवान के सामने ही तेजधार हथियार से लहूलुहान कर दिया। श्रवण कुमार की डीएमसी अस्पताल में मौत हो गई।