Monday, April 14, 2025
Google search engine

85 वर्षीय मां पर कलयुगी बेटे ने किया ईंट-पत्थर से हमला, बुजुर्ग ने SSP से लगाई गुहार, मुझे बचा लो

पंजाब 5 जुलाई, जिस मां ने बेटे को 9 महीने अपनी कोख में रखा, पैदा होने के बाद उसे पाल-पौष कर बड़ा किया, अब वही बेटा बुजुर्ग मां के साथ मारपीट कर रहा है। मामला पंजाब के अबोहर का है। अबोहर में एक एक कलयुगी बेटे ने अपनी 85 वर्षीय बुजुर्ग मां पर ईंट-पत्थर से हमला किया। ये सब उसने इसलिए किया ताकि वह मां का घर हड़प सके। बुजुर्ग ने अपनी जान को बेटे से खतरा बताते हुए पुलिस से गुहार लगाई है। 85 साल की बुजुर्ग महिला ने एसएसपी सहित अन्य पुलिस उच्चाधिकारियों से उसे इंसाफ की मांग की है।

अबोहर के कृष्णा नगरी वासी बुजुर्ग महिला शीला देवी पत्नी स्व. सरदारी लाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके दो बेटे हैं। छोटा बेटा घर के पास ही स्टूडियो की दुकान चलाता है। बड़ा बेटा सुभाष नशे का आदी है और शराब पी कर नशे में रहता है। बुजुर्ग ने बड़े बेटे सुभाष को मकान का बनता हिस्सा दिया हुआ है, लेकिन अब वह पूरे मकान पर कब्जा करना चाहता है। इस वजह से बड़ा बेटा बुजुर्ग के साथ मारपीट करता है।

बुजुर्ग का कहना है कि आरोपी बेटे उसके मकान की बिजली व पानी भी बंद दी है। वह शराब पीकर उसे जान से मारने की धमकियां देता है। बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे जब शीला देवी अपने कमरे में सो रही थी, तभी सुभाष शराब के नशे में गालियां निकालने लगा। बुजुर्ग ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। बुजुर्ग ने कमरे का गेट बंद कर अपनी जान बचाई।

बुजुर्ग ने लिखित में पुलिस को शिकायत दी है कि उसे अपने बड़े बेटे सुभाष से जान का खतरा है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। थाना प्रभारी मनिंदर सिंह का कहना है कि बुजुर्ग महिला की शिकायत पर उनके आरोपी बेटे के खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments