रूठी पत्नी को मनाने गया था युवक, बहनें भी थीं साथ… ससुरालियों ने की बेइज्जती तो उठाया घातक कदम
पटियाला, 3 जुलाई, कुलवंत सिंह की दिसंबर 2023 में प्रदीप कौर के साथ शादी हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच लड़ाई झगड़े होने लगे थे। कलह के कारण ही प्रदीप कौर नाराज होकर अपने मायके चली गई थी।
रूठी पत्नी को बहनों के साथ मनाने ससुराल गए व्यक्ति ने ससुरालियों की बेइज्जती से परेशान होकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना समाना के गांव कुलारां की है।
सदर समाना पुलिस ने युवक के पिता की शिकायत पर पत्नी व उसके पिता के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। आरोपियों की पहचान प्रदीप कौर व जगतार सिंह निवासी रामपुरा फूल जिला बठिंडा के तौर पर हुई है।