Tuesday, October 14, 2025
Google search engine

पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल के घर चलीं गोलियां , कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली जिम्मेदारी

चंडीगढ़, 26 नवंबर| यहां से एक बड़ी खबर सामने आई है। मशहूर पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल के घर पर फायरिंग हुई है। जानकारी के अनुसार शनिवार को गायक गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा के वैंकुवर के व्हाइट रॉक एरिया में बंगले पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई हैं।

इस घटना कि जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली है। इस संबंध में उसने फेसबुक पर एक पोस्ट भी डाला है, जिसमे यह दावा किया है कि ये फायरिंग उसने करवाई है। पोस्ट में लिखा है कि,”सलमान खान को बहुत भाई-भाई करता है तू, बोले अब बचाए तम्हें तेरा भाई और ये मैसेज सलमान खान को भी है कि, तुम्हें वहम है कि दाऊद तुम्हारी मदद करेगा,  कोई नहीं बचा सकता तुम्हें,  सिद्धू मूसेवाला की मौत पर बहुत ज्यादा ओवरएक्टिंग की थी तुमने, तुम्हें सब पता है कि वह कितना अहंकारी व्यक्ति था और किन आपराधिक लोगों के संपर्क में था।”

”जब तक विक्की जब तक मिड्डूखेड़ा जी रहा था, तब तक तू उसके आगे-पीछे घूमता रहा, बाद में तू सिद्धू के लिए और भी दुखी हो गया। तू भी रडार पर आ गया हैं, अब मैं तूम्हें बता दूं, अभी तो मैंने तूझे ट्रेलर दिखाया है, फिल्म जल्द ही रिलीज होगी। किसी भी देश में भाग जाओ, याद रखो मौत को किसी जगह का वीजा नहीं लेना पड़ता, उसे जहां चाहे वहां आ जाना है।”

आपको बता दें कि गिप्पी की कॉमेडी फिल्म ‘मौजन ही मौजां’ आ रही है। इसमें सलमान खान भी शामिल हुए। इसके साथ ही सलमान खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म ‘मौजन ही मौजां’ का ट्रेलर भी शेयर किया है और कैप्शन में फिल्म की टीम को शुभकामनाएं दी हैं।

इस घटना के बाद पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में चिंता बढ़ गई है। गिप्पी ग्रेवाल की सुरक्षा को लेकर फैंस और म्यूजिक इंडस्ट्री ने चिंता जताई है। इसके साथ ही गिप्पी ग्रेवाल की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments