पंजाब, 5 सितंबर | NGT ने कचरा प्रबंधन सही तरीके से न किए जाने के कारण सरकार को 1026 करोड़ रुपए का जुर्माना ठोका हुआ है। इसके बाद अब जमीनी स्तर पर निकाय विभाग किस तरह से काम कर रहा है, इसे लेकर सरकार एक्शन मोड में आ गई है। हर शहर में निकाय विभाग ने 6 से अधिक अधिकारी कचरा प्रबंधन की क्रास चेकिंग में लगाए हैं।
PMIDC ने पंजाब भर में नियुक्त किए अधिकारी
सरकार के आदेशों पर पंजाब म्यूनिसिपल इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट कंपनी (PMIDC) ने पंजाब भर में शहरों की जांच के लिए निकाय विभाग के अफसरों को नियुक्त किया है। यह अधिकारी शहरों में जांच करेंगे कि किस शहर में रोजाना कितना कचरा निकलता है और कितने कचरे की सोर्स सैग्रीगेशन डोर टू डोर हो रही है। इसके अलावा वह भी जांचेगे कि कितना कचरा रोजाना प्रोसेस हो रहा है। डंप साइट्स पर पड़े पुराने कचरे का निपटारा, करने की स्थिति क्या है। इन सभी की जांच करके रिपोर्ट सरकार को दी जाएगी।
इन मुख्य शहरों में हो रही क्रॉस चेकिंग
लुधियाना, फगवाड़ा, मोहाली, पटियाला, जालंधर, पठानकोट, होशियारपुर, कपूरथला, अमृतसर, बटाला, बठिंडा, गुरदासपुर, अबोहर, खन्ना, फिरोजपुर, मोगा, मलेरकोटला, खरड़, रुप नगर, नवांशहर, जिकरपुर, लालड़ू, राजपुरा।