जालंधर, 17 अगस्त : जालंधर के कैंट बोर्ड के अंदर तोपखाना में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब लक्कड़खाने में भीषण आग लग गई। आग ने इतना भयानक रूप ले लिया की आग की लपटें दूर-दूर तक नजर आ रही थी। आग का रुद्र रूप देखते हुए लोगों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। बताया जा रहा है कि ई.टी.ए.आर. में पैकिंग टिंबर का काम किया जाता है।
आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई। लगभग 40 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई थी लेकिन सुबह तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। दमकल कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है। लक्कड़खाने में लक्कड़ ज्यादा होने के चलते आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया है।
(Note : पंजाब की जरूरी खबरें हिंदी में पढ़ने के लिए पंजाब बुलेटिन के वट्सएप ग्रुप https://shorturl.at/PkYaq या वट्सएप चैनल https://shorturl.at/VbSTV से जुड़ें।)