करतारपुर, 17 अगस्त | देहात पुलिस ने करतारपुर में मोबाइल फोन स्नैचिंग की घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वारदात दो दिनों के भीतर ही आरोपित गिरफ्तार कर पुलिस ने चोरी का मोबाइल फोन, अपराध में इस्तेमाल एक्टिवा स्कूटर और रेडमी नोट 11 बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान करतारपुर के टाहली साहिब रोड निवासी गुरविंदर सिंह उर्फ गिंदा और करतारपुर के महुल्ला सेखवा वाला खूह निवासी जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा के रूप में हुई है।
ट्यूशन से लौटने के दौरान छीना था मोबाइल
एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि गांधी नगर के अधिवक्ता रमन कुमार भारद्वाज के द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की। शिकायत में बताया कि उनकी भतीजी अविता शर्मा 12 अगस्त को ट्यूशन से घर लौट रही थी।
(Note : पंजाब की जरूरी खबरें हिंदी में पढ़ने के लिए पंजाब बुलेटिन के वट्सएप ग्रुप https://shorturl.at/PkYaq या वट्सएप चैनल https://shorturl.at/VbSTV से जुड़ें।)