आगरा, 27 दिसंबर | यहां से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। आगरा-फिरोजाबाद नेश्नल हाइवे पर बुधवार को घने कोहरे के कारण मुर्गियों वाला वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसके चलते लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक ड्राइवर की मदद करने की बजाये मुर्गों को घर ले जाते पाए गए। जिसे भी मौका मिला, उसने मुर्गियों को पिंजरे से बाहर निकाला और लेकर चलता बना। कोई मुर्गियाँ हाथ में लेकर भाग गया तो किसी ने थैले में भर लिया। मुर्गों की खुलेआम लूट का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया।
कोहरे में शाहदरा चौक पर 16 गाड़ियों की टक्कर में मुर्गियों से भरी गाड़ी भी शामिल थी। इसमें करीब डेढ़ लाख रुपये के मुर्गे भरे हुए थे। गाड़ी के पिंजरे में रखे मुर्गे को लूटने का सिलसिला शुरू हो गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस को मौके पर पहुंचते देख लोग वहां से भाग गये। तब तक लोग दर्जनों मुर्गियां लूट चुके थे।