Saturday, June 21, 2025
Google search engine

पंजाब में अभी तक कोरोना के नए वेरिएंट का कोई मामला नहीं- डॉ बलबीर सिंह

चंडीगढ़, 27 दिसंबर | पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि राज्य में फिलहाल कोविड के जेएन1 स्वरूप का कोई मामला नहीं है। हालांकि, 4-5 मरीज ऐसे भी सामने आए हैं, जबकि जिन मरीजों की मौत हुई है, उन्हें डायबिटीज समेत अन्य बीमारियां भी थीं। पंजाब में कोरोना के नए वेरिएंट का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। विभाग कोविड से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

आज स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. बलबीर सिंह विभाग के अधिकारियों से मिलने के लिए लुधियाना के सर्किट हाउस पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने आम आदमी क्लिनिक और विभिन्न स्तर के अस्पतालों को अपग्रेड करने पर जोर दिया। वहीं एसवाईएल पर उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments