Monday, April 14, 2025
Google search engine

अ‌वैध निर्माणों पर Action, 4 निर्माणधीन बिल्डिंगों पर चलाया हथौड़ा, 3 को किया सील

अमृतसर, 19 अक्टूबर | नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख के आदेशों पर एम.टी.पी. विभाग ने अवैध निर्माणों पर सख्त एक्शन लिया। इस दौरान टभ्म ने 4 बिल्डिंगों पर हथौड़ा चलाया व तीन को सील कर दिया गया । एम.टी.पी. नरेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में ए.टी.पी. परमिंदरजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, अंगद सिंह, बिल्डिंग इंस्पैक्टर नवजोत कौर, मनीष कुमार एवं पुलिस फोर्स एवं डेमोलेशन टीम सहित टीम ने बिना नक्शा मंजूर करवाए हुए गोदामा वाली गली में निर्माणाधीन 2 होटल, एक कटड़ा आहलूवालिया, एक पुराने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के कार्यालय के पीछे होटल पर हथौड़ा चलाया।

टीम द्वारा आज सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक कार्रवाई की गई। कमर्शियल नक्शा मंजूर करवाए बिना शेरां वाला गेट, कटड़ा आहलूवालिया और गोदामा वाली गली में 3 होटल को सील कर दिया। कमिश्नर के आदेशों के बाद सेंट्रल जोन में काफी लम्बे समय बाद अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की गई। वहीं कमिश्नर के पास अ‌वैध निर्माणों की शिकायतें ज्यादा आने पर विभाग को सख्त हिदायतें भी जारी की गई हैं कि अ‌वैध निर्माण को लेकर किसी की सिफारिश न सुनी जाए व अवैध निर्माणों के खिलाफ प्रतिदिन कार्रवाई की जाए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments