जालंधर, 18 अक्टूबर | कुल्हड़ पिज्जा कपल को लेकर सिख जत्थेबंदियों की पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग खत्म हो गई है। ए.डी.सी.पी. सुखविंदर ने कहा कि उनकी सभी बातें सुन ली गई है और अब दूसरी पार्टी यानी सहज अरोड़ा और उसकी पत्नी को बुलाया जाएगा, उसके बाद जो बनती कार्रवाई होगी वह की जाएगी। वहीं दूसरी ओर सिख जत्थेबंदियों ने कहां कि प्रशासन ने पूरा आश्वासन दिया है कि वह उनके साथ बातचीत करेगी। उसके बाद उनकी तरफ से जो भी बनती कार्रवाई है वो की जाएगी।
बता दें कि कुल्हड़ पिज्जा कपल को निहंग सिंह ने अल्टीमेटम दिया था जो आज खत्म हो गया है। गत दिवस भी निहंग बाबा मान सिंह समर्थकों के साथ रेस्टोरेंट के बाहर इकट्ठे हुए थे। शनिवार उन्होंने वीडियो भी जारी किया था। कि वह सोमवार जालंधर पहुंच जाएंगे जो भी बात करना चाहता है वह कर लें। निहंग सिंह बाबा मान ने पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग के बाद फैसला लिया था कि अगर पुलिस 18 अक्टूबर तक कोई कार्रवाई नहीं करती तो वह कपल का रेस्टोरेंट बंद करेंगे।