Wednesday, April 23, 2025
Google search engine

मानसा में AAP वालंटियर की हत्या, गांव के ग्राउंड में मिला शव

मानसा | पंजाब के मानसा जिले के गांव खैरा खुर्द में पंचायती चुनाव के बीच निजी रंजिश के चलते आम आदमी पार्टी (AAP) के वालंटियर की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान राधे श्याम के रूप में हुई। वह 38 साल का था। परिजनों का आरोप है एक पुलिस अधिकारी का रीडर हत्या में शामिल है। पुलिस ने मृतक की लाश को कब्जे में ले लिया है। परिजनों ने करीब 9 लोगों के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

राधे श्याम गांव में स्कूल की मैनेजमेंट कमेटी का चेयरमैन भी था। गांव वासी अभय गोदारा ने बताया कि पंचायत चुनाव चल रहे है। मंगलवार रात को राधे श्याम उनके साथ था। वह चुनाव को लेकर मीटिंग कर रहे थे। वह सारे सरपंच भजन लाल के घर पर बैठक नामांकन को लेकर योजना बना थे। साढ़े 11 बजे राधे श्याम अपनी गाड़ी में घर से आ गया। जबकि 12 बजे मैं अपने घर आया गया।

अभय गोदारा ने बताया कि सुबह 4:55 शीश पाल का फोन आया। उन्होंने राधे श्याम की हत्या के में बताया। उसका शव गांव के मैदान में पड़ा हुआ है। उन्होंने इसके बाद सरपंच से संपर्क किया। इसके उन्होंने सरदूल गढ़ के एसएचओ को संपर्क किया। जिसके बाद पुलिस मौके आ गई। उन्होंने नौ लोगों ने नाम बताए। उन्होंने मांग की है कि सारे आरोपियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। पहले भी इस तरह की कोशिश हो चुकी है।

राधेश्याम का निजी रंजिश के चलते हत्या हुई है। उन्होंने गांव के कुछ लोगों का जिक्र करते हुए कहा के राधेश्याम के साथ निजी रंजिश रखते थे । उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारी का रीडर की गांव में रिश्तेदारी है। उसकी शादी गांव में हुई। वहीं, जिस से रीडर की रिश्तेदारी है। उससे उनकी नहीं बनती थी। उन्होंने बताया कि राधे श्याम शादीशुदा था। उसका परिवार है। परिवार को इंसाफ दिया जाना चाहिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments