अमृतसर, 30 जुलाई | भारत-पाकिस्तान सीमा के पास घूम रहे एक संदिग्ध को सीमा पर तैनात 183 बटालियन के बीएसएफ जवानों ने बीओपी बहनों से पकड़ा है, जिसके पास से एक बिना सिम वाला मोबाइल फोन मिला, जिसके बाद संदिग्ध से पूछताछ के बाद बीएसएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया गहनता से उसे अजनाला थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अजनाला थाना प्रमुख सब इंस्पेक्टर लखविंदर सिंह ने बताया कि बीएसएफ जवान ने एक संदिग्ध को उनके हवाले किया है, जिसकी फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि बीएसएफ जवान के मुताबिक उस संदिग्ध के पास बिना सिम वाला एक बेकार मोबाइल फोन मिला है, इसके अलावा कोई अन्य संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
(Note : पंजाब की जरूरी खबरें हिंदी में पढ़ने के लिए पंजाब बुलेटिन के वट्सएप ग्रुप https://shorturl.at/PkYaq या वट्सएप चैनल https://shorturl.at/VbSTV से जुड़ें।)