Monday, April 14, 2025
Google search engine

लुधियाना में जिम इन्फ्लुएंसर का कटा चालान: सड़क पर लगाए पुशअप, एलीवेटिड पुल पर बाडी दिखा बना रहा था रील, बाइक पर किए स्टंट

लुधियाना, 30 जुलाई | एक जिम इन्फ्लुएंसर की सोशल मीडिया पर रील काफी वायरल हुई। वह आधी रात को सड़कों पर जिम एक्सरसाइज करता है और रील बनाता है। घंटाघर के सामने एलिवेटेड पुल पर भी उसने टी-शर्ट उतार कर रील बनाई। हाथ छोड़कर वह बाइक चलाता वीडियो में नजर आया।

सीनियर अधिकारियों ने चालान काटने के दिए आदेश

वीडियो में एक जगह वह अंडर ब्रिज के अंदर पुश-अप लगा रहा है। ट्रैफिक पुलिस के सीनियर अधिकारियों की संज्ञान में जब उक्त मामला आया तो उन्होंने तुरंत उसका चालान काटने के आदेश दिए। सोमवार को पूरा दिन पुलिस इस जिम इन्फ्लुएंसर की तलाश में लगी रही।

देर शाम उक्त युवक को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने युवक की कावासाकी निंजा बाइक भी जब्त कर ली है। इस जिम इन्फ्लुएंसर की इंस्टाग्राम ID पुलिस ने सर्च की तो पूरा मामले सुलझे।

सोशल मीडिया पर है ट्रैफिक पुलिस की नजर

ट्रैफिक जोन इंचार्ज दीपक ने बताया कि लगातार ट्रफिक पुलिस की सोशल मीडिया पर नजर है। यदि कोई नियमों के विपरित जाकर वाहन चलाएगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। पिछले कुछ दिनों से लगातार सड़कों पर हुल्लड़बाजी करने वालों पर एक्शन लिया जा रहा है। सड़कों पर रील बनाने अपराध है। युवाओं से अनुरोध है कि पुल या सड़कों पर रील ना बनाए क्योंकि रील बनाने के चक्कर में कभी भी कोई बड़ा हादसा सड़क पर हो सकता है।

(Note : पंजाब की जरूरी खबरें हिंदी में पढ़ने के लिए पंजाब बुलेटिन के वट्सएप ग्रुप https://shorturl.at/PkYaq या वट्सएप चैनल https://shorturl.at/VbSTV से जुड़ें।)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments