फिरोजपुर, 27 मार्च (इमरान खान) | नशे से हुई एक और मौत ने एक और परिवार को तबाह कर दिया है। गांव चौकरहीर के रहने वाले 37 साल के राजू की नशे की वजह से मौत हो गई। राजू 7 बेटियों का पिता था। इस मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
पेशे से राज मिस्त्री का काम करने वाला राजू चौकरहीर गांव में रहता था। पड़ोसियों का कहना है कि उसे चिट्टे (नशीला पदार्थ) की लत लग गई थी और वह लगातार इसमें फंसता चला गया। परिवार ने उसे नशे की दलदल से निकालने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह आखिरकार जिंदगी की जंग हार गया।
गांव वालों का कहना है कि गांव में खुलेआम नशा बिकता है, लेकिन इसे रोकने वाला कोई नहीं है। पुलिस बड़े-बड़े दावे तो कर रही है, लेकिन कुछ हो नहीं रहा।
गांव वालों ने मांग की है कि सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए। पुलिस सख्ती से गांवों में नशे के सौदागरों को गिरफ्तार करे और युवाओं को बचाए, वरना वह दिन दूर नहीं जब लोग गांवों में नौजवानों को ढूंढते रह जाएंगे।