नोएडा, 31 अगस्त | समोसा बेचने वाले एक 18 साल के लड़के ने कमाल कर दिया है। इस लड़के ने NEET एग्जाम को क्रैक कर लिया है। सनी कुमार से मिलने के लिए फिजिक्स वाला के अलख पांडे पहुंचे थे और उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर बताया कि दुखद बात ये है कि सनी आज भी समोसा ही बेच रहा है। क्या सनी भी अपने सपनों के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले पाएगा?
सनी कुमार ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG में 720 में से 664 अंक हासिल किए हैं। सनी ने परीक्षा में अच्छे अंक हासिल किए हैं लेकिन आगे की पढ़ाई कैसे होगी? पढ़ाई करने के बाद सनी कुमार दोपहर 2 बजे नोएडा सेक्टर 12 में सड़क किनारे समोसे का स्टॉल लगाते हैं। इस दुकान पर सनी करीब पांच घंटे मेहनत करते हैं और फिर रात में पढ़ाई करते हैं।
सनी कुमार से मिलने पहुंचे अलख पांडे
सनी कुमार की कहानी को अलख पांडे ने सोशलमीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने बताया कि सनी पिछले 3 साल से नोएडा में समोसे का ठेला लगाता है, दिन के कुछ 300 रुपये बचाता है। इसी पैसे से घर चलता है। परिवार में पैसा कम होने के बाद भी सनी या उसकी मां ने सपना देखा डॉक्टर बनने का। सनी ने कमाई करके ऑनलाइन 4000 रुपये का बैच लेकर तैयारी शुरू की। समोसा बनाते-बनाते ठेले पर ही कई बार लेक्चर देखा था। सनी की मेहनत रंग लाई और सनी ने 664 नंबर प्राप्त किया है।
आज भी समोसा बेचता है सनी
अलख पांडे ने बताया कि सनी आज भी समोसा ही बेच रहा है। क्या सनी भी अपने सपनों के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले लेगा? अगर ले भी ले तो, परिवार का क्या होगा, ठेला कौन संभालेगा, कॉलेज की फीस कहां से आएगी? ऐसे बच्चे परीक्षा में चयन तो हो जाते हैं पर कॉलेज हॉस्टल की फीस या घर की उन पर निर्भरता उन्हें वापस जंजीरों में बांध देती है। ऐसे एक नहीं 1000 सनी हमें मिलते हैं।