Saturday, April 12, 2025
Google search engine

जालंधर में ट्रैवल एजेंसी कर्मचारी ने AGI बिल्डिंग के चौथे फ्लोर से लगाई छलांग, मौके पर हुई मौत

जालंधर, 31 अगस्त | बस स्टैंड के पास एक मशहूर ट्रैवल एजेंसी ओम वीजा के ऑफिस में काम करने वाले लड़के ने चौथे फ्लोर से कूद कर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान गौरव के रूप में हुई है। जिसके शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मामले में पुलिस सुसाइड के एंगल पर जांच कर रही है। मौके पर पहुंची बस स्टैंड की पुलिस ने घटना स्थल को सील कर दिया है।

कुछ दिनों से चल रहा था परेशान

जानकारी के अनुसार मरने वाले युवक के परिवार को घटनाक्रम की जानकारी दे दी गई है। गौरव पिछले काफी समय से परेशान चल रहा था। जिसके चलते उसने ये कदम उठाया। घटना के बाद तुरंत मामले की जानकारी पुलिस और परिवार को दे दी गई थी। बस स्टैंड के एजीआई बिल्डिंग में स्थित उक्त एजेंट के ऑफिस के चौथे फ्लोर से गौरव ने छलांग लगाई थी। जिसमें उसकी ज्यादा खून बहने और गंभीर चोट लगने से मौत हो गई।

इंचार्ज मेजर सिंह बोले- जांच के बाद अगली कार्रवाई होगी

घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर-6 की चौकी बस स्टैंड की पुलिस जांच के लिए घटना स्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने तुरंत पहले शव को कब्जे में लिया। घटना स्थल से पुलिस ने सबूत इकट्ठा किए हैं। वहीं, मृतक गौरव के परिजनों के बयान पर पुलिस अगली कार्रवाई करेगी। फिलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि गौरव ने आत्महत्या क्यों की है और कोई सुसाइड नोट भी फिलहाल बरामद नहीं किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments