लुधियाना, 16 मार्च | भारत नगर चौक पर एक युवक ने ना सिर्फ ट्रैफिक पुलिस के पीछे हाईवोल्टेज ड्रामा किया बल्कि एक बड़ा हादसा भी मचाने से रह गया। बताया जा रहा है कि बीते दिन ही नई बाइक खरीदने वाला ये युवक अपने मामा के साथ घूमने निकला था। तभी ट्रैफिक पुलिस का नाका देखकर घबरा गया और बिना रुके तेज रफ्तार से भागने लगा।
युवक की रफ्तार इतनी तेज थी कि रास्ते में एक महिला और बच्चे को टक्कर मारने से बाल-बाल बचा। पीछा कर पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में युवक की पहचान संदीप निवासी दरेसी के रूप में हुई। वो न तो बाइक के कागजात दिखा पाया और न ही लाइसेंस।
माफी मांगने और बीमार मां का हवाला देने के बाद भी बिना कागजात के बाइक चलाने के जुर्म में पुलिस ने संदीप की गाड़ी थाने में जप्त कर ली। ट्रैफिक पुलिस के ASI रणजोध सिंह ने बताया कि युवक को रुकने का इशारा किया गया था लेकिन वो नहीं रुका। गनीमत रही कि महिला और बच्चे को कोई चोट नहीं पहुंची। इस घटना को ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के लिए चेतावनी माना जा रहा है।