Sunday, April 13, 2025
Google search engine

1500 रुपए को लेकर दोस्त ने की युवक की हत्या, पत्थर से किया हमला, फिर मौके से हुआ फरार

लुधियाना, 16 मार्च | जगराओं शहर के पास जलालदीवाल गांव में 1500 रुपये के लेनदेन को लेकर एक नौजवान की उसके दोस्त ने हत्या कर दी। खून से लथपथ दोस्त को छोड़ आरोपी फरार हो गया। मृतक की पहचान जसवंत सिंह के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी सुशील कुमार उर्फ तांती भी उक्त गांव का ही रहने वाला है। उसके खिलाफ थाना सदर रायकोट में कत्ल की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मृतक के भाई जोगिंदर सिंह ने बताया कि देर शाम को उसका भाई जसवंत सिंह काम खत्म करके गांव जा रहा था, तभी रास्ते में उसे सुशील कुमार मिल गया। दोनों में पहले पैसों का लेनदेन था, जिसको लेकर दोनों में बहस हो गई।

इस दौरान सुशील कुमार ने सड़क पर पड़ा पत्थर उठाकर जसवंत सिंह के सिर पर दे मारा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। खून से लथपथ जसवंत सिंह सड़क पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments