अमृतसर, 5 जनवरी | अमृतसर के पॉश इलाके में युवक पर हमला करने का मामला सामने आया है। युवक जिम जा रहा था। जैसे ही वो जिम की सीढ़ियां चढ़ा तो 4 अज्ञात युवकों ने उस पर हमला कर दिया।
इस मामले की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। जिसमें दिख रहा है तकरीबन आधे घण्टे तक आरोपी वहां इंतजार करते रहे और जब पीड़ित आया तो उन्होंने डंडे और जिम बैग से उस पर हमला कर दिया। लखन गंभीर रूप से घायल हो गया और आरोपी उसे वहीं छोड़ कर गाड़ी में सवार फरार हो गए।
आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गए। सिविल लाइन पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर लिया गया है। मामला चार अनजान लोगों पर दर्ज किया गया है और पुरानी रंजिश के आधार पर छानबीन की जा रही है। फिलहाल पुलिस पीड़ित के बयानों पर कार्रवाई कर रही है और हमलावरों के बारे में जानकारी एकत्रित कर रही है।