चंडीगढ़, 23 दिसंबर | पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, 13 जिलों में 22 से 25 दिसंबर तक आसमानी बिजली और तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी हुई है।
मौसम विभाग चंडीगढ़ द्वारा मानसा, संगरूर, बरनाला, पटियाला, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, बठिंडा, लुधियाना, चंडीगढ़, रूपनगर, मोगा, जालंधर, शहीद भगत सिंह नगर, होशियारपुर में गर्ज के साथ आसमानी बिजली और तेज हवाओं की भविष्यवाणी की गई है।
बता दें कि क्रिसमस से पहले पंजाब के जालंधर शहर समेत विभिन्न जिलों में सोमवार सुबह सर्दी के मौसम की पहली बारिश हुई। सर्दी की इस बारिश के साथ जहां लोगों को पहाड़ों जैसी ठंड का एहसास हुआ, वहीं पहाड़ी राज्यों में भी बर्फबारी शुरू हो गई है, जिससे मौसम ठंडा हो गया है।