चीन(युन्नान), 21 नवम्बर| यहां एक चोर ने अनोखा काम किया है। वह एक घर में चोरी करने के इरादे से गया और इतना आलसी निकला कि काम के बीच में ही सो गया। ये कहानी बेहद दिलचस्प है, जिसे सोशल मीडिया पर लोग बड़े मजे से देख रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, चीन से एक चोर युन्नान प्रांत में चोरी करने पहुंचा था। यह घटना 8 नवंबर की है। जब चोर घर में घुसा तो उसने लोगों को बातें करते हुए सुना। ऐसे में उसने वहां से जाने की बजाय छिपकर इंतजार करना बेहतर समझा ताकि परिवार सो जाए और वह अपना काम पूरा कर सके। इस बीच उसने सिगरेट भी पी और घर के मालिकों के सोने से पहले ही सो गया।
जब परिवार के सदस्यों ने उसके खर्राटे सुने तो पहले उन्होंने वह पड़ोसी की आवाज लगी, जिस पर उन्होंने ध्यान नही दिया और सो गई, लेकिन 40 मिनट बाद जब वह बच्चे की दूध की बोतल साफ करने आई तो खर्राटे तेज हो गए थे।
जब महिला ने अपने दूसरे कमरे का दरवाजा खोला तो देखा कि वहां एक अजनबी व्यक्ति सो रहा है। वह भागी और दूसरों को इसके बारे में बताया और परिवार ने पुलिस को बुलाया। हैरानी की बात तो यह है की चोर इतनी गहरी नींद में था कि वह तब तक नहीं उठा जब तक पुलिस ने आकर उसे पकड़ नहीं लिया। जांच के बाद पता चला वह एक पेशेवर चोर था और जेल भी जा चुका था।