Saturday, April 19, 2025
Google search engine

जम्मू कश्मीर: आतंकवादियों ने सेना के दो वाहनों पर किया घात लगाकर हमला, 5 शहीद

पुंछ (जम्मू कश्मीर), 22 दिसंबर | जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले गुरुवार को भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें पांच सैनिक मारे गए और दो घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि हमला ढेरा की गली और बुफलियाज के बीच धत्यार मोड़ पर दोपहर करीब 3:45 बजे हुआ।

अधिक जानकारी के अनुसार पुंछ में धत्यार मोड़ पर कुछ आतंकवादी घात लगाए बैठे थे, आतंकियों ने हमले के लिए इस जगह को इसलिए चुना क्योंकि अंधे मोड़ और ऊबड़-खाबड़ सड़क के कारण यहां पर सेना के वाहन धीमे हो जाते हैं। फिर जैसे ही सेना के 2 वाहन (एक ट्रक और एक मारुति जिप्सी) वहां पहुंचे तो आतंकवादियों ने उनपर अंधाधुंद फाइरिंद की जिसके चलते 5 सैनिक शहीद हो गए वहीं 2 गंभीर जख्मी हैं।

सूत्रों के मुताबिक इस हमले में तीन से चार आतंकवादी शामिल थे। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, लेकिन आतंकवादी भागने में सफल रहे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) की शाखा पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments