जालंधर, 21 दिसंबर | शहर में ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के आदेशों के बाद शहर में गलत तरीके से रेहड़िया नहीं लगने दी जा रही, ताकि उस वजह से शहर में ट्रैफिक की समस्या खत्म हो, जिसके चलते रोज पुलिस प्रशासन की ओर से अलग-अलग जगह पर कार्रवाई की जारी है। इसी के चलते आज पुलिस कमिश्नर के दफ्तर के बाहर रेहड़ी वाले धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर हम काम नहीं करेंगे तो हमारा परिवार भूखा मर जाएगा।
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए रेहड़ी वालो ने कहां की कमिश्नर के आदेशों के बाद हम लोग अपना कामकाज नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि यह लोग हमें रेहड़ी नहीं लगने दे रहे जिस वजह से हम लोगों को घर चलाने में बेहद दिक्कत आ रही है। दूसरी तरफ ACP निर्मल सिंह ने बताया की रेहड़ी वालों को बैठ कर बात करने को कहा गया है, मगर वे धरने से नहीं हट रहें हैं, और अगर ऐसा ही चलता रहा और प्रदर्शन खत्म करके अगर सड़क को सही तरीके से नहीं चलने दिया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।