संगरूर, 21 दिसंबर| संगरूर के भवानीगढ़ से एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी। मृतक की पहचान चरणजीत सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने सो रहे पिता की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। घटना बटरियाना गांव की बताई जा रही है।
जानकारी देते हुए भवानीगढ़ थाना प्रमुख अजय कुमार ने बताया कि मृतक अपने घर पर सो रहा था, रात करीब 2 बजे उसके बेटे मनप्रीत सिंह ने अपने पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपी मनप्रीत सिंह का कुछ महीने पहले अपनी पत्नी से तलाक हो गया था और वह तलाक की वजह अपने पिता को मानता था। इसी के चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने चरणजीत सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आरोपी मनप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।