Wednesday, October 15, 2025
Google search engine

स्मृति मंधाना और डॉन भगवती ने दुबई में लॉन्च की ‘सिटी क्रिकेट अकादमी बाय स्मृति मंधाना’

दुबई,19अप्रैल | भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने आज दुबई में एक भावुक और प्रेरणादायक पहल की शुरुआत की। उन्होंने मशहूर यूके-आधारित कोच और असम के पूर्व रणजी क्रिकेटर डॉन भगवती के साथ मिलकर ‘सिटी क्रिकेट अकादमी बाय स्मृति मंधाना’ की औपचारिक शुरुआत की। यह हाई-परफॉर्मेंस क्रिकेट सेंटर अब दुबई इंटरनेशनल अकादमी अल बर्शा में मौजूद है और सभी आयु वर्ग के लड़कों और लड़कियों के लिए बनाया गया है। इसकी घोषणा क्रिकेट प्रेडिक्टा द्वारा आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई।

इस अकादमी की खूबी सिर्फ आधुनिक सुविधाएं नहीं हैं, बल्कि यहां डॉन के 20 वर्षों के कोचिंग अनुभव और स्मृति के अंतरराष्ट्रीय स्तर की समझ का अनोखा मेल है। डॉन की पत्नी, जो इंग्लैंड की पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रह चुकी हैं, भी इस सफर का हिस्सा हैं और युवा खिलाड़ियों के साथ गहरा जुड़ाव रखती हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, स्मृति मंधाना ने दिल से बात करते हुए कहा,
“डॉन और उनके परिवार ने हमेशा मुझे अपने परिवार की तरह अपनाया है। यह अकादमी सिर्फ एक ट्रेनिंग सेंटर नहीं है, बल्कि एक ऐसी जगह है जहां युवा खिलाड़ी बड़े सपने देखना सीखते हैं, सोचते हैं, और एक बेहतर इंसान बनते हैं। डॉन और उनकी पत्नी समझते हैं कि युवा खिलाड़ियों के मन में क्या चलता है और एलिट लेवल पर खेलने का दबाव कैसा होता है। यह मेरे लिए क्रिकेट को कुछ लौटाने का एक सच्चा और भावुक जरिया है।”

कोच डॉन भगवती ने भी अपनी खुशी जताते हुए कहा,
“स्मृति सिर्फ एक शानदार खिलाड़ी नहीं, बल्कि क्रिकेट के प्रति समर्पण और ईमानदारी की मिसाल हैं। ये बहुत कम देखने को मिलता है कि कोई खिलाड़ी अपने करियर के पीक पर होते हुए भी जमीनी स्तर पर इस तरह से नेतृत्व करे। मुझे गर्व है कि उन्होंने ये कदम उठाया, और मुझे पूरा भरोसा है कि यह अकादमी आने वाली पीढ़ियों को गहराई से प्रेरित करेगी।”

यह अकादमी सिर्फ तकनीकी प्रशिक्षण तक सीमित नहीं है—यहां खिलाड़ियों को पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों से मेंटरशिप मिलेगी, भारत और यूके की पार्टनर अकादमियों के साथ एक्सचेंज प्रोग्राम्स होंगे, और खेल के साथ-साथ आत्मविश्वास और कैरेक्टर को भी गढ़ा जाएगा।

जब स्मृति और डॉन के साथ बच्चों ने तस्वीरें खिंचवाईं, तो उस पल में उम्मीद, ऊर्जा और खेल के प्रति गहरा प्यार साफ झलक रहा था—यही इस अकादमी की असली पहचान है।

क्रिकेट प्रेडिक्टा इस पहल का आधिकारिक रणनीतिक भागीदार बनकर गर्व महसूस करता है। क्रिकेट के इनोवेशन और टैलेंट को बढ़ावा देने वाली इस अग्रणी संस्था का लक्ष्य है—सिर्फ मैच नहीं, बल्कि ऐसे सपने तैयार करना जो सीमाओं से भी आगे जाएं। स्मृति मंधाना के इस विजन को समर्थन देकर, क्रिकेट प्रेडिक्टा जमीनी क्रिकेट को नई ऊंचाई देने और अगली पीढ़ी को प्रेरित करने के इस सफर में पूरी तरह समर्पित है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments